Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: मिलेंगे ₹8000 हर महीने और साथ में फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट भी, जाने संपूर्ण जानकारी
Rail Kaushal Vikas Yojana
2024: रेल कौशल विकास योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को
आत्मनिर्भर एवं रोजगार के योग्य बनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा रेल कौशल विकास
योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत युवा वर्ग निःशुल्क कौशल शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त
करके उद्योग और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
रेल कौशल विकास योजना के
अंतर्गत देश भर के सभी राज्यों के युवा बेरोजगारों को रोजगार के क्षेत्र से जोड़ने
का कार्य किया जायेगा तथा उन्हें उन्हीं की स्किल के आधार पर ट्रेनिंग दी जाएगी और
सीखने का मौका दिया जाएगा। रेल कौशल विकास योजना पीएम कौशल विकास योजना की तरह ही
कार्य करेगी।
रेल कौशल विकास योजना क्या है?
केंद्र सरकार ने रेल
मंत्रालय के माध्यम से रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की है। रेल कौशल विकास
योजना के तहत 50,000 युवाओं को 100 घंटे का रेल कौशल विकास
प्रशिक्षण दिया जाना है। इस योजना के माध्यम से ट्रेनिंग पूरी करने वाले सभी
युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस योजना के माध्यम से योग्यता
प्राप्त करने वाले युवा को ट्रेनिंग से संबंधित सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। इस
योजना में ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के आलावा
₹8000 तक का आर्थिक सहायता का भी प्रावधान रखा गया
है। इसके तहत 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिए जाने का
प्रावधान रखा गया है।
रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य:
रेल कौशल विकास योजना की
शुरुआत का मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके
आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इससे युवा वर्ग सशक्त बनेंगे और देश का सही विकास
होगा। इस योजना के माध्यम से युवा
अपना स्वयं का रोजगार या संबंधित कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने 18 से
35 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवारों को विभिन्न प्रशिक्षण स्थानों पर विभिन्न उद्योग
प्रासंगिक तकनीकी ट्रेडों में प्रवेश स्तर का कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके सशक्त
बनाने के लिए "रेल कौशल विकास योजना" शुरू की है।
रेल कौशल विकास योजना के लाभ:
रेल कौशल विकास योजना एक
सरकारी योजना है, यह पूरी तरह से निःशुल्क योजना हैं। जिसका संचालन केंद्रीय रेल
विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना में युवाओं को 8,000 रुपए की सहायता राशि भी दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्हें
सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है जिसे दिखाकर प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में आसानी
से नौकरी प्राप्त की जा सकेगी या युवा स्वयं का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
रेल कौशल विकास योजना के विशेषताएं:
रेल कौशल विकास योजना के
तहत 100 घंटे तक 50,000 युवाओं को
प्रशिक्षण दिया जाएगा।
योजना के तहत आवेदकों को
रेलवे की एक परीक्षा से गुजरना होगा जिसमें लिखित परीक्षा होगी जिसमें कम से कम
55% और प्रैक्टिकल परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण करना होगा। योजना के
तहत अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण कक्षा में 75% उपस्थिती अनिवार्य होगी।
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण:
रेल कौशल विकास योजना में
मुख्य रूप से तकनीकी क्षेत्र, विद्युत
क्षेत्र, फिटर, इंजीनियर इत्यादि
क्षेत्रों में उनकी स्किल के अनुसार प्रशिक्षित दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए
आप इस सम्बन्ध में योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। जिन क्षेत्रों
में प्रिशिक्षण दिया जाना है उनका विवरण:
Ø फिटर (Fitter)
Ø इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
Ø वेल्डर (Welder)
Ø मशीनिस्ट (Machinist)
रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता:
Ø रेल कौशल विकास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक युवाओं
का भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
Ø आवेदक को चिकित्सा रूप से स्वस्थ होना चाहिए।।
Ø आवेदन करने वाला युवा की उम्र 18 से 35 वर्षों के बीच हो।
Ø रेल कौशल विकास योजना के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
रेल कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक
दस्तावेज
Ø आधार कार्ड
Ø 10वी या 12वी मार्कशीट
Ø चालू मोबाइल नंबर
Ø इमेल आईडी
Ø पासपोर्ट साइज फोटो
रेल कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे
करें?
Ø सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/) पर जाएं।
Ø होम पेज में दिए गए Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें।
Ø मांगी गई जानकारी सही सही भरकर Sign Up करें।
Ø अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को सही सही
भर कर साथ में जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके उपलोड कर सबमिट करें।
Ø सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास
सुरक्षित रख लेना होगा।
निष्कर्ष:
रेल कौशल विकास योजना के
तहत लाभ लेने वाले लाभार्थिओं को प्रशिक्षण पूरा होने तक ही मासिक वेतन ₹8000 मिलेंगे जिससे वह अपने छोटे-छोटे खर्चों की
पूर्ति कर सके। इसमें ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि अभ्यर्थी रेलवे विकास की
नौकरी प्राप्त करने का दावा नहीं कर सकता। इस योजना के तहत युवा वर्ग निःशुल्क
कौशल शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करके उद्योग और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते
हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
“PLEASE DO NOT ENTER ANY SPAM LINK IN THE COMMENT BOX”